जीवामृत कोई खाद नहीं है। यह तो असंख्य सूक्ष्म जीवाणुओं का एक विशाल भंडार है। ये सूक्ष्म जीवाणु, जमीन में उपलब्ध आवश्यक पोषक तत्वों को पौधों के लिए उपलब्ध अवस्था में बदलकर इन्हें प्रयोग में लाने योग्य बनाते हैं। दूसरे शब्दों में ये सूक्ष्म जीवाणु भोजन बनाने का कार्य करते हैं। अतः जीवामृत अनंत करोड़ लाभकारी सूक्ष्म जीवाणुओं का सर्वोत्तम जामन है।